सिलीगुड़ी, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधाननगर थाने की पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के आकाश लामा, आशिक उरांव, सूरज मंगर, सुनील उरांवऔर मोहम्मद आसिफ है। सभी सिलीगुड़ी के निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात प्रधाननगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर रेगुलेटेड मार्केट इलाके में अभियान चलाकर पांच बदमाशों को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये है। प्रधाननगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार