Assam

मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन के पांच उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में गिरफ्तार उग्रवादियों की तस्वीर।

इम्फाल, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन केसीपी-नोयोन समूह के पांच सक्रिय सदस्यों को इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ये सभी उगाही और धमकी देने की गतिविधियों में संलिप्त थे।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान खोइसनाम सनाजाओबा सिंह (27), खुरई निंगथौबुंग लीकाई, पोरोंपट थाना, इम्फाल ईस्ट, खोइनाजाम रॉबर्टसन सिंह (24), चिंगमेइरोंग मनींग लीकाई, इम्फाल वेस्ट, सोउबम रोहित सिंह (23), सोइबम लीकाई, अयंगपल्ली रोड, इम्फाल ईस्ट, लइशांगथेम नाओबी सिंह (33), लांगोल गेम विलेज, जोन-II, इम्फाल वेस्ट तथा खाइदम नोंगपोकनगंबा मैतेई (25), लामलाई मायाई लीकाई, इम्फाल ईस्ट के रूप में हुई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कब्जे से 9 एमएम पिस्तौल, जिसमें तीन जिंदा कारतूस लोड थे, एक पिस्तौल होल्स्टर, तीन मोबाइल फोन और दो दोपहिया वाहन बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top