Uttar Pradesh

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर पांच लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा स्नान

बलिया, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिमा पर शुक्रवार को बलिया में पतित पावनी गंगा में पांच लाख लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया। इसके पहले भृगु बाबा की नगरी में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को मां गंगा के तट शिवरामपुर घाट पर भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

शिवरामपुर घाट पर दीपों को ‘कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं’ तथा ‘देव दीपावाली’ के आकर में सजाया गया। काशी से आए विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन कराया। आरएसएस के गाेरक्ष प्रांत के प्रचारक रमेश, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गंगा पूजन किया। इसके साथ ही आए श्रद्धालुओं ने भी गंगा पूजन किया। काशी के विद्वानों द्वारा विधिवत भक्तिमय गीत के साथ मां गंगा की दिव्य महाआरती की गई। श्रद्धालु मां गंगा की दिव्य आरती देखकर भक्तिमय हो गए। एडीएम त्रिभुवन ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई है।

इससे पहले गुरुवार की रात आयोजित भव्य कार्यक्रम में युवा क्लासिकल सिंगर प्रणव ‘कान्हा’ ने बलिया के थीम सांग से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वाति मिश्रा ने देवी पचरा ‘निमिया के डाल मइया’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। उसके बाद कभी राम बनके कभी श्याम बनके, तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर, रामा-रामा रटते-रटते सहित तमाम भक्ति गीत सुनाये। स्वाति का मशहूर भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ का इंतजार सभी श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री से था, जिसे सुना कर स्वाति ने पूरे माहौल को राममय कर दिया। इसके बाद मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ‘जो राम को लाए हैं’ और बजरंगबली के गीतों से लोगों को खूब झुमाया।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top