Uttar Pradesh

निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने से पांच मजदूर दबे, एक महिला की मौत

घटना के बाद राहत व बचाव कार्य करती पुलिस

फ़तेहपुर, 02 मई (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार को खादी ग्रामोद्योग की 60 साल पुरानी बिल्डिंग निर्माण के दौरान ढह गई। जिसमें पांच मजदूर मलबे में दब गए। सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिसमें दो महिलाएं व तीन पुरुष हैं। एक महिला मजदूर की मौत हो गई है, जबकि चार मजदूर घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित आईटीआई रोड स्थित खादी भंडार की निर्माणाधीन इमारत दोपहर करीब चार बजे अचानक ढह गई। चश्मदीद अमित शिवहरे ने बताया कि यह हादसा पुरानी बिल्डिंग को तोड़ते समय हुआ। हादसे में पांच मजदूर मलबे में दब गए हैं।

सूचना मिलते ही अग्निशमन दल व पुलिस बल के साथ मौके पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने बीम काटकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला। तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का ईलाज किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्माणाधीन खादी ग्रामोद्योग की पुरानी इमारत के ढह जाने पर पांच मजदूर दब गये, जिससे सभी घायल हो गये हैं। घायलों को भर्ती कराने के साथ घटना की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top