HimachalPradesh

पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल

दुर्घटनाग्रस्त कार

मंडी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंडी जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पंडोह बांध के पास बाखली मंदिर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद सवा चार बजे के करीब एक कार 31 सी-1189 के गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें एक दंपति व उनकी 3 महीने की बच्ची भी शामिल है। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक तीन महीने की बालिका जो बुरी तरह से घायल हो गई थी अस्पताल में ले जाते हुए दम तोड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग बाखली मंदिर के उपर एक गांव में शादी समारोह में गए थे तथा वहां से खुशी खुशी वापस लौट रहे थे। जैसे ही यह कार पंडोह बांध के नजदीक थी तो बेकाबू होकर ढांक से लुढ़कते हुए बांध के जलस्तर से कुछ जो गिरी। कार कई पलटे खाकर उलटे होकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जैसे ही इसकी सूचना पंडोह पुलिस चौकी मंडी सदर थाना की टीम को लगी तो तुरंत एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से कार में में फंसे लोगों को निकाला गया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि तीन महीने की एक बच्ची की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।

मरने वाले सभी दूल्हे के घर के लोग ही बताए गए हैं। इनमें दूल्हे का भाई भी मौत का शिकार हुआ है। उसके हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी। ये लोग गोहर उपमंडल के गांव नौण, तरौर व लाहौल आदि के रहने वाले थे जो बारात के साथ आए थे। मरने वालों में दुनी चंद पुत्र रमेश कुमार गांव तरौर सेगली, तहसील चच्योट 35 साल व उसके पत्नी कांता देवी उम्र 30 साल, दाहलू राम पुत्र थलिया राम गांव नौण, कोट तहसील चच्योट , मीना देवी पुत्री अमर सिंह व तीन महीने की बच्ची शामिल हैं। सभी शवों को मंडी जोनल अस्पताल लाया गया जहां इसका पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को परिजनों के हवाले किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top