Gujarat

गुजरात के पाटन जिले में बस-ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में पांच की मौत

पाटण जिले के समी-राधनपुर हाइवे पर रिक्शा को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी रोडवेज की बस।

पाटण, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के समी-राधनपुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस माैके पर पहुंची और शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि एक ऑटो रिक्शा से पांच लोग हिम्मतनगर से माता की मढ़ी की ओर जा रहे थे। इसी बीच गुजरात राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इससे ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में रिक्शा सवार पांचों लोगों की मौत हो गई। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top