Punjab

पंजाब : तरनतारन में मकान की छत गिरने से पांच की मौत

चंडीगढ़, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब के तरनतारन में शुक्रवार की रात एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी तथा उनके तीन बच्चे शामिल हैं। ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे शवों को शनिवार की सुबह बाहर निकाला।

पंजाब में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते तरनतारन के गांव पंडोरी गोला में बीती रात एक मकान की कच्ची छत गिर गई। हादसे के समय परिवार कमरे में सो रहा था। हादसे में घर के मालिक गुरविंदर सिंह, उसकी पत्नी अमरजीत कौर, बच्चे एकू व गुरलाल की मौत हो गई। एक अन्य बच्चे को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन

डाक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस व ग्रामीणों ने मृतकों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top