Haryana

फरीदाबाद : आराेपित काे पकड़ने गई पुलिस टीम से हाथापाई, सब इंस्पेक्टर सहित पांच घायल

आरोपी को सीआईए टीम से छुड़वाने का प्रयास करते परिजन।

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना भूपानी क्षेत्र में आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपित को पकड़ने गई सीआईए टीम के साथ आरोपित के परिजनों ने हाथापाई की, जिसमें सब इंस्पेक्टर सहित पांच सिपाहियों को चोट आई है। परिजनाें के हमलाें के दाैरान आराेपित माैके से भाग जाने

में सफल रहा। पुलिस ने हमला करने वालाें के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपित जतिन उर्फ जीतू जो पिछले काफी समय से फरार चल रहा है। सीआईए टीम के सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीआईए की टीम भूपानी गांव में रेड करने गई थी। आरोपित जतिन उर्फ जीतू गांव में एक कपड़े की दुकान पर बैठा हुआ था, जैसे ही टीम दुकान पर पहुंच कर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम बताते हुए कहा, मैं ही जीतू हूं और यह कह कर अपने घर की ओर भागा। घर के पास पुलिस ने आरोपित जतिन पकड़ लिया। इस पर आरोपित जोर-जोर से चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके घर से एक बुजुर्ग और एक महिला बाहर आए और जतिन काे पुलिस से छुड़वाने की कोशिश करने लगे। परिजनाें ने जतिन का छुड़ाने की कोशिश में पुलिसकर्मियाें से हाथापाई कर दी। जिसमें सब इंस्पेक्टर सत्यवान, संदीप, विकास, आंसू , जगदीश, मुकेश को चोट आई है। हालांकि आरोपित को इसके बावजूद भी पकड़ कर थाना भूपानी पुलिस को दे दिया है। वहीं आरोपित का एक दोस्त जय भी उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, उसे भी पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वो मौका देख कर फऱार हो गया। पुलिस ने आरोपित को छुड़वाने की कोशिश करने वाले लोगों के खि़लाफ थाने में शिकायत दी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top