Haryana

पलवल:कार पलटकर पेड़ से टकराई,एक की मौत पांच घायल

Palwal: One dead and five injured as car overturns and crashes into a tree.

पलवल, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । पलवल में सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में एक कार पलटकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। हादसा पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हुआ। हादसा तब हुआ जब छह दोस्त शादी समारोह से लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार रोहित, गुलशन, धीरज, नितिन, हन्नी और कान्हा कार में सवार थे। कार नीमतला मोहल्ला निवासी धीरज चला रहा था। मृतक के पिता राजेश कुमार की शिकायत के अनुसार, धीरज तेज गति से कार चला रहा था। गन्नीकी मोड़ पर सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई। कार पलटकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सभी युवक घायल हो गए। राहगीर ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक रोहित के बड़े भाई की दो साल पहले ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर आ गई थी, रोहित की एक साल पहले ही शादी हुई थी। पिता ने रोते हुए बताया कि घर में कमाने वाला रोहित अकेला था, अब उसके परिवार का गुजारा कैसे होगा।चांदहट थाना प्रभारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कार चालक धीरज के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top