Madhya Pradesh

अनूपपुर: किरर घाट उतरते समय ऑटो पलटने से पांच घायल

पलटा आटाे

अनूपपुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजेंद्रग्राम से औढेरा गांव आ रहा ऑटो किरर घाट में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार आठ व्यक्तियों में से 5 को चोटें आने पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सोमवार की दोपहर औढेरा गांव का एक परिवार बरहो कार्यक्रम में सम्मिलित होने राजेंद्रगाम थाना के हर्षवाह गांव से वापस औढेरा आते समय आटो क्रमांक एमपी 18 आर 2580 किरर घाट में उतरते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार आठ लोगों में से घायल हो गये। जिसमे 45 वर्षीय चंद्रबत्ती पत्नी सुंदर सिंह, 50 वर्षीय सीताबाई पत्नी भंगीलाल सिंह, 40 वर्षीय मनीराम पुत्र विधि अगरिया, 45 वर्षीय सुंदर सिंह पुत्र जयलाल सिंह एवं ऑटो चालक 43 वर्षीय मुन्नालाल चौधरी की सभी निवासी ग्राम औढेरा,थाना कोतवाली अनूपपुर को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top