शोणितपुर (असम), 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली इलाके से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवाशीष कायस्थ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने ढेकियाजुली के बातासीपुर उदांश्री गांव के पास रबड़ के खेत से पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया है।
विस्फोटक को प्लास्टिक में भरकर जमीन में गड्ढा खोदकर छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से पांच हैंड ग्रेनेड और 5 डेटोनेटर बरामद किया है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी