मोरीगांव (असम), 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिले के मोइराबारी इलाके में हुए एक सड़क हादसे में पांच छात्राएं घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को तेज रफ्तार से चल रही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इसके वजह से ई-रिक्शा में सवार पांचों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को चिकित्सा के लिए नगांव अस्पताल भेज दिया। घायलों की पहचान मुस्कान खातून, नीलोफा खातून, हेना बेगम, अकतारा तबस्सुम और हसबिना तबस्सुम के रूप में की गई है। घायल छात्राओं में से तीन की हालत काफी गंभीर बताई गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी