
रायपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी के अटारी रोड स्थित हाईवे ढ़ाबा की छत में जुआ खेलते 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 72 हजार 400 रुपये, ताशपत्ती, 5 मोबाइल फोन, 2 मोटर सायकल, 1 चारपहिया वाहन एवं 1 नग पिस्टल जब्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने 7 मार्च शुक्रवार को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत ग्राम अटारी रोड स्थित हाईवे ढ़ाबा पर दबिश दी। ढ़ाबे की छत पर राजा बघेल निवासी सतनामी पारा तेलीबांधा, यश संतवानी भोपाली कॉलोनी तेलीबांधा, हरीश चंद्राकर तेलीबांधा , शेख फ़ैयाज़ कांसीराम नगर तेलीबांधा, शुभम चंद्राकर ग्राम बोरिद को जुआ खेलते पकड़ा गया। जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 72 हजार 400 रुपये, ताशपत्ती, 5 मोबाइल फोन, 2 मोटर सायकल, 1 चारपहिया वाहन एवं 1 नग पिस्टल जुमला कीमती लगभग 7,50 हजार रुपये जब्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना आमानाका में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4 एवं धारा 112 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई ।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
