Haryana

यमुनानगर:अंडों सहित मिली पांच फिट की नागिन, वन्य प्राणि विभाग ने जंगल में छोड़ा

अंडों सहित गड्ढे में नागिन

यमुनानगर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । तहसील छछरौली के अंतर्गत गांव हाफिजपुर में कब्रिस्तान के पास खेल रहे बच्चों ने नलकूप के लिए खोदे गए गड्ढे में पांच फुट की नागिन सहित बड़ी संख्या में उसके अंडों को देखा तो अफरा तफरी मच गई। बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना अपने परिवारों को दी। सूचना मिलने पर वाइल्डलाइफ टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच फिट लंबी नागिन को काबू कर लिया और उसके अंडों को भी एक डब्बे में डालकर अपने साथ ले गए।

गांव हाफिजपुर के गुलफान ने मंगलवार को बताया कि कब्रिस्तान के नजदीक नलकूप के लिए सात फुट का गहरा गड्ढा खोदा गया था। वहां पर आज बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने खड्डे में एक पांच फिट की नागिन को देखा और उसके पास कई अंडे भी पड़े हुए थे। जिसकी सूचना बच्चों ने घर में आकर दी। वहां पहुंचे गांव के लोगों ने देखा तो दहशत में आ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना यमुनानगर की वाइल्डलाइफ टीम को दी।

वाइल्डलाइफ टीम के सुरेश कुमार ने बताया कि यह चिरकरुट प्रजाति की नागिन है। यह प्रजाति जहरीली नहीं होती और अपने भोजन के लिए चूहे वगैरा खाती है। लेकिन इसकी दहशत बहुत होती है। सूचना मिलने पर आज टीम यहां पर पहुंची और इस नागिन को रेस्क्यू कर लिया गया। जिसे कलेसर के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा और उसके अंडों को भी अपने साथ लेकर गए।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top