देहरादून, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल-चीन सीमा से लेकर जनपद पिथौरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण और संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष व हाई कोर्ट के भूतपूर्व न्यायमूर्ति बीएस वर्मा 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और स्थानीय जनसामान्य के साथ गहन विमर्श करने के साथ जनसुनवाई भी करेंगे।
अपर जिलाधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल ने बताया कि 3 दिसंबर को सेनि न्यायमूर्ति बीएस वर्मा प्रातः 8:30 बजे चम्पावत से प्रस्थान करेंगे। मध्यान्ह 12:00 बजे विकास खंड गंगोलीहाट पहुंचेंगे और यहां एक बैठक में प्रतिभाग करेंगे। बैठक के बाद गंगोलीहाट से बेरीनाग के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 2 बजे बेरीनाग में बैठक में शामिल होंगे और बैठक समाप्ति के बाद चौकोड़ी में रात्रि विश्राम करेंगे। एडीएम बरनवाल ने बताया कि आयोग अध्यक्ष 4 दिसंबर (बुधवार) को प्रातः 8:30 बजे चौकोड़ी से मुनस्यारी के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 1:00 बजे मुनस्यारी में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करेंगे। बैठक के बाद मुनस्यारी में रात्रि विश्राम करेंगे। 5 दिसंबर (गुरुवार) को प्रातः 9 बजे धारचूला के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 1:00 बजे धारचूला की बैठक में भाग लेंगे। धारचूला में रात्रि विश्राम के बाद 6 दिसंबर (शुक्रवार) को प्रातः 11:30 बजे धारचूला से डीडीहाट के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 2:00 बजे डीडीहाट में एक बैठक में प्रतिभाग करेंगे। बैठक समाप्ति के बाद पिथौरागढ़ मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 7 दिसंबर (शनिवार) को जिला पंचायत सभागार पिथौरागढ़ में प्रातः 11:00 बजे से बैठक में भाग लेंगे। इसके उपरांत चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगे।बरनवाल ने बताया कि यह भ्रमण ग्रामीण स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण और संबंधित मुद्दों पर केंद्रित है। इस दौरान सेवि न्यायमूर्ति विभिन्न पक्षों से सीधे संवाद करेंगे और जमीनी स्तर की समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे। जनसुनवाई में स्थानीय नागरिकों की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा।सेनि न्यायमूर्ति वर्मा काे प्रोटोकॉल के अनुरूप सुविधाएं और सुरक्षा के लिए संबंधित अधिकारियाें काे निर्देश दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण