नाहन, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश फार्मर ऑर्गेनाइजेशन का गोष्ठी एवं प्रदर्शनी आज से नाहन में शुरू हो गई। यह प्रशिक्षण शिविर 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से अनेक एफपीओ (किसान संगठन) के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य प्रदेश की विभिन्न किसान संस्थाओं की समस्याओं, उनके उत्पादों की मार्केटिंग और बाजार में उपलब्धता पर मंथन करना है। विशेषज्ञ इस दौरान किसानों को कृषि उत्पादों की पैकिंग, विक्रय और मार्केटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
इसके अलावा ये एफपीओ अपने उत्पाद भी लेकर आए हैं जिन्हें प्रदर्शित किया गया है। इस समारोह का शुभारंभ आज जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। मीडिया से बात करते हुए सीमा कन्याल ने बताया कि यह आयोजन भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है ताकि किसान संगठन आत्मनिर्भर बन सकें और अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर