Jammu & Kashmir

यात्रा पत्रकारिता पर पांच दिवसीय कौशल कार्यशाला शुरू की गई

जम्मू 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट ने यात्रा पत्रकारिता पर पांच दिवसीय कौशल कार्यशाला शुरू की जिसका उद्देश्य महत्वाकांक्षी पर्यटन पेशेवरों के कौशल को निखारना है। नई दिल्ली से ब्रांड बिल्डिंग सलाहकार और कला निर्देशक श्री योगेश मन्हास संसाधन व्यक्ति हैं। कार्यशाला में एमबीए और बीबी, एचएम के छात्र भाग ले रहे हैं।

प्रो. अलका शर्मा, डीन बिजनेस स्टडीज संकाय और निदेशक, एसआईआईईडीसी ने एसएचटीएम के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों से पर्यटन के क्षेत्र में नए कैरियर के रास्ते तलाशने का आग्रह किया खासकर उद्योग की गतिशील प्रकृति को ध्यान में रखते हुए। एसएचटीएम के निदेशक प्रो. अनिल गुप्ता ने कहा कि जम्मू विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. उमेश राय के विजन के अनुरूप विभाग अनुभवात्मक शिक्षण कार्यशाला के माध्यम से छात्रों के लिए कौशल निर्माण के अवसरों पर काम कर रहा है।

कार्यशाला की समन्वयक डॉ. सुविधा खन्ना ने बताया कि कार्यशाला के दौरान छात्र पर्यटन में मीडिया की भूमिका, यात्रा कथाएं, दृश्य कहानी, सोशल मीडिया और यात्रा रिपोर्टिंग और यात्रा पत्रकारिता में नैतिकता के बारे में जानेंगे। संकाय सदस्य तापस टंडन ने कार्यशाला के संचालन में सहयोग दिया।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top