Bihar

सनातन धर्म की रक्षा को शोभा यात्रा के साथ पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरु

शोभायात्रा में श्रद्धालु

नवादा, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) ।सनक़्तन धर्म की रक्षा को ले नवादा जिले के कौआकोल ब्लॉक परिसर अवस्थित शिव पार्वती मन्दिर जीर्णोद्धार के बाद गुरुवार से पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।

यज्ञ के प्रथम दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कौआकोल ब्लॉक परिसर से निकाली गई शोभा यात्रा बिझो मार्ग से जोगाचक,जेपी चौक,कौआकोल बाजार होते हुए दुर्गामण्डप से पुनः थाना रोड होते हुए रानीबाजार का भ्रमण कर सूर्य मंदिर के पास पहुंचा। जहां पंडित कुन्दन पराशर की देखरेख में पंच विद्वान ब्राह्मणों की देखरेख में कलश में जल भराई की रस्म की गई। वहां से पुनः कलश यात्रा ब्लॉक परिसर अवस्थित यज्ञशाला पहुंचा। जहां विधिवत ढंग से कलश स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू किया गया।

कलश यात्रा में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं अपने अपने सर पर कलश रखकर नगर भ्रमण किया। जबकि उनके साथ हजारों श्रद्धालुओं ने भी कलश यात्रा में भाग लिया। मुख्य यजमान की भूमिका स्थानीय ग्रामीण सह पत्रकार रौशन कुमार सोनु एवं उनकी धर्मपत्नी नेहा कुमारी निभा रही हैं। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ता सत्येन्द्र कुमार यादव,शैलेश कुमार आर्य,लाल बाबू,सोनु साहू आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top