


रामगढ़, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । राधा गोविंद विश्वविद्यालय और एनआईटी राउरकेला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय ड्रोन टेक्नोलॉजी बूट कैंप का समापन शुक्रवार को एक भव्य ड्रोन शो के साथ हुआ। अंतिम दिन के प्रथम सत्र में बीआईटी मेसरा के प्रो डॉ कौशिक कुमार ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए क्वैड कॉप्टर के डिज़ाइन एंड एनालिसिस पर अपना शोध प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शोधकर्ताओं और टेक्नोलॉजी प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बूट कैंप के दौरान प्रतिभागियों को ड्रोन डिजाइनिंग, असेंबलिंग, प्रोग्रामिंग और उड़ान तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने ड्रोन की कार्यप्रणाली, उपयोग और सुरक्षा मानकों पर विशेष सत्र आयोजित किए। इसके अलावा, कृषि, रक्षा, आपदा प्रबंधन और सर्वेक्षण क्षेत्रों में ड्रोन टेक्नोलॉजी के अनुप्रयोग पर भी चर्चा की गई। प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए फ्लाइट सिमुलेशन और रियल-टाइम ड्रोन ऑपरेशन का भी अभ्यास कराया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह, सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो डॉ रश्मि, कुलसचिव प्रो डॉ निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने हार्दिक शुभकामनाएं दिए।
बूट कैंप के समापन अवसर पर एक भव्य ड्रोन शो आयोजित किया गया, जिसका संचालन एनआईटी राउरकेला के उड़ान टीम के सदस्य शुभम कुमार और अभिलाष ने किया। जिसमें कई तरह के ड्रोन ने आकाश में बेहतररीन कलाबाजी दिखाई। इस शो ने प्रतिभागियों और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।समापन समारोह में राधा गोविंद विश्वविद्यालय और एनआईटी राउरकेला के प्रो जे श्रीनिवास, बीआईटी मेसरा के प्रो डॉ कौशिक कुमार, फैक्लटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अवनीश कुमार ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए और इस प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षणों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियरिंग विभाग के निशा रानी ने किया। माैके पर डॉ चिकेश रंजन, बिप्लब कुमार, डॉ विश्व दीपक कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ धीरज कुशवाहा, अंजन कुमार तिवारी, सौरव कुमार सहित विभाग के सभी व्याख्याता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
