जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रगति पर होने एवं यात्री सुविधा के मद्देनजर जोधपुर और भगत की कोठी से चलने वाली बीस ट्रेनों के संचालन स्टेशनों में बदलाव किया जा रहा है जिसके तहत पांच दैनिक और दो साप्ताहिक ट्रेनों का जोधपुर की जगह भगत की कोठी से अस्थाई संचालन किया जाएगा।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास व अन्य महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है जिसके मद्देनजर यात्री सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों के संचालन के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत भगत की कोठी से जोधपुर होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों का भगत की कोठी की जगह जोधपुर से अस्थाई संचालन किया जाएगा।
इसके साथ ही जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर डेमो ट्रेन का आवागमन में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में अस्थाई परिवर्तन 20 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि इस टर्मिनल स्टेशन परिवर्तन के दौरान इन ट्रेनों के ठहराव,डिब्बों की संरचना,आगे के स्टेशनों से संचालन समय और साप्ताहिक ट्रेनों के संचालन दिवसों में कोई बदलाव नही होगा।
इन ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में होगा परिवर्तन
-ट्रेन 04841, जोधपुर-भीलड़ी डेमो 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से भीलड़ी के लिए संचालित होगी।
-गाडी संख्या 04842, भीलड़ी- जोधपुर डेमो जो 20 अक्टूबर से भीलड़ी से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।
– ट्रेन 14895, जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से बाड़मेर के लिए संचालित होगी।
-ट्रेन 14896, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 20 अक्टूबर से बाड़मेर से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 14893, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से पालनपुर के लिए संचालित होगी।
-ट्रेन 14894, पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 20 अक्टूबर से पालनपुर से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 04826, जोधपुर-जैसलमेर 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से जैसलमेर के लिए संचालित होगी।
-ट्रेन 04825, जैसलमेर-जोधपुर डेमो जो 20 अक्टूबर से जैसलमेर से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 04839, जोधपुर-बाड़मेर डेमो 20 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से बाड़मेर के लिए संचालित होगी।
-ट्रेन 04840, बाड़मेर-जोधपुर डेमो जो 20 अक्टूबर से बाड़मेर से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि हमसफ़र सप्ताहिक 23 अक्टूबर से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर से तिरूच्चिराप्पल्लि के लिए संचालित होगी।
-ट्रेन 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि -भगत की कोठी हमसफ़र साप्ताहिक 19 अक्टूबर से तिरूच्चिराप्पल्लि से चलेगी वह भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 15623, भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर से कामाख्या के लिए संचालित होगी।
-ट्रेन 15624, कामाख्या-भगत की कोठी 18 अक्टूबर से कामाख्या से संचालित होगी वह भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 22673, भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर से मन्नारगुडी के लिए संचालित होगी।
-ट्रेन 22674, मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से मन्नारगुडी से संचालित होगी वह भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 19055, वलसाड-जोधपुर 22 अक्टूबर से वलसाड से संचालित होगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 19056, जोधपुर-वलसाड 23 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से वलसाड के लिए संचालित होगी।
-ट्रेन 16534, बेंगलुरु सिटी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से बेंगलूरू से चलेगी वह जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक ही संचालित होगी।
-ट्रेन 16533, जोधपुर-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से बेंगलुरु सिटी के लिए संचालित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर