Haryana

फरीदाबाद : बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करने पर पांच साइबर ठग गिरफ्तार

थाना साइबर अपराध एनआईटी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

फरीदाबाद, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 33 लाख 56 हजार 88 रुपए ठग लिए। मामले में थाना साइबर अपराध पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अलग-अलग जगह के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 22 के रहने वाले एक 80 साल के बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह एक प्राइवेट नौकरी से रिटायर्ड है। 9 जनवरी को उसके पास अनजान नंबर से फोन कॉल आया, कॉल करने वाले ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर की सेवाएं अगले 2 घंटे के लिए बंद हो जाएगी। पीडि़त ने जब कॉल करने वाले से कारण पूछा, तो उसने बताया कि बॉम्बे तिलक नगर पुलिस स्टेशन में पीडि़त के खिलाफ बहुत सारी शिकायत हैं। इसके बाद उसने पीडित से कहा कि आरबीआई आपके मनी ट्रांजेक्शन को चेक करना चाहता है। इसलिए जैसा वह कह रहा है आप वैसे ही करें, फिर ठग ने पूछा कि बैंकों में कितनी एफडी है। ठग के पास पहले से ही बैंक डिटेल थी, डिजिटल अरेस्ट कर ठग ने पीडि़त से ओटीपी ले लिया। इसके बाद पीडि़त के खाते से ठग ने 33 लाख 56 हजार 88 रुपए निकाल लिए। थाना साइबर अपराध हृढ्ढञ्ज पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच करते हुए पांच आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंशुल मलिक निवासी गांव नांगल खेडी जिला पानीपत, टिंकू और मोहित निवासी गांव भंडारी जिला पानीपत, आशु निवासी गांव बादली, विशाल निवासी गांव रायचन्दवाला जिला जींद शामिल है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि टिंकू के खाते में ठगी के 9 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। टिंकू का खाता उसके साथी मोहित ने बैंक में खुलवाया था। खाता खुलने के बाद टिंकू ने खाते को 30 हजार रुपए में मोहित को बेचा, मोहित ने वही खाता विशाल को 1 लाख रूपए में और विशाल ने डेढ़ लाख रूपए में किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top