CRIME

युवक का अपहरण कर चार लाख की फिरौती मांगने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

युवक का अपहरण कर चार लाख की फिरौती मांगने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

जयपुर , 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा थाना इलाके में कार सवार आधा दर्जन अधिक बदमाश एक युवक को अपहरण कर ले गए और फिर युवक के परिजनों से चार लाख रुपए की फिरौती मांगी। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर उनका पीछा शुरू कर दिया। बदमाश युवक को लेकर बी टू बाईपास पर एक पार्क में जमा थे और उसके परिजनों का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को देखकर बदमाश भाग निकले। पुलिस ने युवक को सकुशल मुक्त करवा कर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसआई चंद्रभान ने बताया कि गोविंदगढ़ निवासी अंकित चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह मुख्य सीकर रोड पर एक ज्यूस की दुकान के पास से गुजर रहा था इसी दौरान कार में सवार होकर आवेश सेवदा, जतिन जाट, मंजीत कुमार, रविंद्र कड़वा, पकंज भाखर, सुखराम, नरेंद्र चौधरी, राहुल जाट और मुकेश बेनीवाल आए और उससे मारपीट कर डाल में डालकर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने उसके परिजनों को फोन कर चार लाख रुपए की फिरौती मांगी। इस दौरान बदमाश उसे कार में लेकर शहर में घूमते रहे। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर बी टू बाइपास स्थित पार्क पहुंची तो बदमाश युवक को छोड़कर भाग निकले। अपहृत युवक को मुक्त करवा कर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया।

रुपए के लेनदेन को लेकर था विवाद

जांच अधिकारी एसआई चंद्रभान ने बताया कि अपहृत युवक और बदमाशों के एक साथी का रुपयों को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। विवाद के चलते ही युवक का अपहरण करना सामने आया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में आवेश सेवदा, जतिन जाट, मंजीत कुमार , रविंद्र कुमार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top