HEADLINES

छत्तीसगढ़ में एक्सयूवी डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई, पांच की मौत

दुर्घटनाग्रस्त एक्सयूवी कार और घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

रायपुर, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर से सटे मंदिर हसौद और आरंग के बीच नेशनल हाइवे पर मयूर स्कूल के पास गुरुवार दोपहर बाद तेज रफ्तार एक्सयूवी डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक्सयूवी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त एक्सयूवी कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई थी, जिससे कार सवार में अंदर ही फंसे रह गए थे। मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार रायपुर की है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। शवों की शिनाख्त की जा रही है। सभी मृतक उरला रायपुर के निवासी बताए गए हैं।

—————–

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top