नगांव (असम), 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले की सतिया पुलिस ने मवेशी चोरी मामले में शामिल पांच चोरों को एक मवेशी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान सतिया के समारदलनी विलेज डिफेंस पार्टी की टीम की मदद से पांचों मवेशी चोर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मवेशी चोरों की पहचान सफिकूल इस्लाम, ईदिल हुसैन, आशिकूर रहमान, सद्दाम हुसैन और बसीर अली के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीन चोर नगांव और तीन बिश्वनाथ चारिआली के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार चोरों के पास से पशु चोरी के लिए व्यवहार की जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (एएस-31ए-4373) जब्त की है । कार से पुलिस ने एक पशु को भी बरामद किया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी