नैनीताल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा उम्मीदवार जीवंती भट्ट सहित 05 उम्मीदवारों ने 07 नामांकन पत्र लिये हैं। इनमें पूर्व सभासद दीपा मिश्रा, दो बार की निवर्तमान सभासद एवं कांग्रेस नेत्री सपना बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा एवं ममता जोशी शामिल हैं।
विभिन्न वार्डों में सभासद पद के लिये 16 सदस्यों ने 19 नामांकन पत्र खरीदे हैं, अलबत्ता किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी नामांकन पत्र भरकर जमा नहीं किये हैं। इधर, कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सरस्वती खेतवाल ने 30 दिसंबर को यानी नामांकन के अंतिम दिन नामांकन कराने की बात कही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी