
जोधपुर, 07 मई (Udaipur Kiran) । इस साल की दस मई को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (लोक अदालत) विनियम 2009 यथा संशोधित विनियम 2019 के प्रावधानों के नियम 6 (ख) की पालना में राजस्थान उच्च न्यायालय स्तर पर न्यायाधीशों की अध्यक्षता में पांच बैंचों का गठन किया गया है।
राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच संख्या 1 (कोर्ट नंबर सात) के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग तथा मनोनीत सदस्य अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथू सिंह राठौड़ होंगे। इसी प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच संख्या 2 (कोर्ट नंबर 14) के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति योगेन्द्र कुमार पुरोहित तथा सदस्य अतिरिक्त महाधिवक्ता बंशीलाल, राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच संख्या 3 ( कोर्ट नंबर 15) के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति चंद्रशेखर शर्मा तथा मनोनीत सदस्य अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर विश्नोई होंगे। इसी प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच संख्या 4 (कोर्ट नंबर 17) के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील बेनीवाल तथा मनोनीत सदस्य अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रवीण खण्डेलवाल, राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच संख्या 5 (कोर्ट नंबर 18) के लिए अध्यक्ष न्यायाधिपति संदीप शाह तथा मनोनीत सदस्य, राजकीय अधिवक्ता सह अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक चौधरी होंगे। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे गए प्रकरणों की सुनवाई प्रात: 10.30 से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक होगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
