– त्रिपुरा में बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता, तस्करी के कई प्रयास नाकाम
अगरतला, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । त्रिपुरा में बीएसएफ और त्रिपुरा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दक्षिण त्रिपुरा जिले के एनसी पारा बीओपी क्षेत्र के तहत त्रिकुमार पारा गांव से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी बीएसएफ ने आज जारी एक बयान में दी है।
एक अन्य अभियान में, बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने श्रीमंतपुर आईसीपी पर एक भारतीय यात्री को पकड़ा, जो अपनी जेब में छुपाकर 55 हजार रुपये मूल्य की 55 याबा टैबलेट्स की तस्करी का प्रयास कर रहा था।
इसके अतिरिक्त, 24-25 जनवरी की रात, बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम करते हुए फेंसिडिल और गांजा 4,00,553 रुपये मूल्य के जब्त किए।
साथ ही, बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने सीमा पर अन्य तस्करी के प्रयासों को भी नाकाम किया। इन प्रयासों में छह मवेशी बचाए गए और 1,900 किलोग्राम चीनी, शराब, सिगरेट और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियां, कुल 12,22,225 रुपये मूल्य की, जब्त की गईं।
त्रिपुरा सीमा पर बीएसएफ की सतर्कता बनी हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश