
-सोनीपत के
गांव चिरस्मी में चल रही थी अवैध गतिविधि
सोनीपत, 18 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले में अवैध औद्योगिक गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए गन्नौर पुलिस ने गांव चिरस्मी
में बुधवार को नकली तारकोल बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री न केवल बिना
किसी लाइसेंस या सुरक्षा मानकों के संचालित हो रही थी, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के
लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी थी।
पुलिस
पीएसआई हरदीप तूर के नेतृत्व में दरिया इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री पर छापेमारी की
गई। यह फैक्ट्री गढ़ी कलां निवासी सलीम ने काला राठी, किस्मत राठी पानीपत) और सुरेंद्र
सिंह, जींद को किराए पर दी थी। छापे के दौरान पुलिस को 5-6 टन उबलता तारकोल,
700-800 लीटर काला तेल, 400-500 कट्टे पाउडर और 17 खाली लोहे के ड्रम बरामद हुए।
मौके
से गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में सुरेंद्र (एंचरा कलां), नंदलाल व बदरी प्रसाद (सिलीबावड़ी,
अलवर), संयोग घर्तीमगर और मनोज (नेपाल निवासी) शामिल हैं। फैक्ट्री में न तो कोई लाइसेंस
था, न एनओसी और न ही अग्निशमन सुरक्षा के उपाय।
पुलिस
ने सभी ज्वलनशील पदार्थों के नमूने सील कर लिए हैं। यह अवैध कारोबार न केवल सरकारी
राजस्व को चूना लगा रहा था, बल्कि असुरक्षित भंडारण के चलते क्षेत्र की जनता की सुरक्षा
से भी खिलवाड़ कर रहा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त
लोगों की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
