Haryana

सोनीपत: साइबर ठगी के मामले में पांच गिरफ्तार 

डिजिटल ठगी से संबंधित गिरफ्तार आराेपी
डिजिटल ठगी से संबंधित गिरफ्तार आराेपी

सोनीपत, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता और पूर्वी एवं साइबर पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. के मार्गदर्शन

में साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ठगी

करने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां चिडावा और भीलवाड़ा

(राजस्थान) तथा गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से की गईं।

सोनीपत

की निवासी प्रीति ने 19 फरवरी 2024 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने

बताया कि फेसबुक पर एक ग्रुप जॉइन करने के बाद उन्हें निवेश का लिंक मिला। आरोपियों

ने तीन महीने में रकम पांच गुना करने का झांसा देकर उनसे 7.10 लाख रुपये ठग लिए। जब

उन्होंने निवेश की गई राशि निकालने का प्रयास किया, तो केवल 20 प्रतिशत राशि निकालने

की अनुमति दी गई।

साइबर

थाना प्रबंधक निरीक्षक बसंत कुमार की टीम ने आरोपी सचिन, प्रदीप उर्फ सोनू, रहिस, गोपाल,

और सोहनलाल को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान 1.25 लाख रुपये बरामद किए गए, जिसमें

से 1 लाख रुपये कोर्ट के माध्यम से खाते में फ्रीज किए गए। सभी आरोपियों को न्यायिक

हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस

उपायुक्त प्रबीना पी. ने नागरिकों से अपील की है कि डिजिटल ठगी से संबंधित किसी भी

घटना की तुरंत शिकायत करें। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और ठगों के झांसे

में न आएं। पुलिस ने इस सफलता के जरिए ठगी के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है।

गिरफ्तार

आरोपियों का विवरण

1. सचिन

(झुंझुनू, राजस्थान; वर्तमान: गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश)

2. प्रदीप

उर्फ सोनू (झुंझुनू, राजस्थान)

3. रहिस

(झुंझुनू, राजस्थान)

4. गोपाल

(कोटा, भीलवाड़ा, राजस्थान)

5. सोहनलाल

(कोटा, भीलवाड़ा, राजस्थान)

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top