नई दिल्ली, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में बीते गुरुवार को दिनदहाड़े कंपनी कर्मचारी का गला दबाकर स्कूटी सवार बदमाशों ने साढ़े 22 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले को सुलझाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान संजय सिसोदिया,
रितिक, नवल, आफताब उर्फ नूरी और विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 19 लाख 27 हजार रुपये और वारदात में इस्तेमाल तीन बाइक बरामद की हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को प्रशांत विहार पुलिस को सेक्टर-14 में रवि कुमार शाह नामक युवक से साढ़े 22 लाख रुपये लूटने की पीसीआर कॉल मिली थी।
एसीपी वीरेंद्र सिंह दलाल की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह खारी की पुलिस टीम को बदमाशों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया।
शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़ित ब्लिंकिट व अन्य कंपनी के विभिन्न ऑनलाइन स्टोर से नकदी इकट्ठा करता है। सात स्टोर से नकदी लेकर वह बैंक में जमा कराने जा रहा था। उसी वक्त दो बाइकों पर आए बदमाशों ने उसको जबरन रोका, विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। लुटेरे स्कूटी में रखे साढ़े 22 लाख रुपये निकालकर फरार हो गए और पीड़ित को अधमरा स्थिति में फेंक गए थे।
पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मोबाइल फोन का डंप डाटा खंगाला, जिसमें पता चला कि आरोपितों को पीड़ित के बारे में पता था और आरोपितों को रूट की पूरी जानकारी थी।
यह भी पता चला कि राजापुर गांव, सेक्टर-09, रोहिणी के कई लोग ब्लिंकिट, प्रशांत विहार में लॉग इन हैं। जांच करने पर आफताब को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी