Delhi

हत्या के मामले में पांच धरे गए

नई दिल्ली, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिला के कृष्णा नगर इलाके में रविवार देर रात मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सरताज अहमद के रूप में हुई है। वारदात के बाद सभी आरोपित मौके से फरार गए। पुलिस ने हत्या का ममला दर्ज कर छानबीन शुरू की। मामले में स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ को लगाया गया। करीब छह घंटे बाद पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच आरोपितों को पकड़ लिया। इनकी पहचान राजा (18), यूसुफ (23) और उमेश (22) के अलावा दो नाबालिगों के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम ने बताया कि रविवार देर रात करीब 2.10 बजे उस्मान और उसका दोस्त सरताज अहमद अपने दोस्त जिशान से मिलकर पुराने सीलमपुर लौट रहे थे। शांति मोहल्ला में तीन-चार लड़कों के समूह ने उनको रोक लिया और इतनी रात को उनके इलाके में घूमने की वजह पूछी।

कहासुनी होने लगी तो शोर सुनकर आए लोगों ने बीच-बचाव कराया तो आरोपित चले गए। इस बात पर सरताज ने अपने दोस्त मुबीन को कॉल कर कुछ और लड़के लेकर आने के लिए कहा। कुछ ही देर बाद मुबीन पांच-छह लोगों के साथ वहां पहुंचा। बाद में इन लोगों ने गाली-गलौज करने वाले लड़कों को ढूंढना शुरू कर दिया।

कहासुनी के दौरान सरताज व उसके दोस्तों ने उमेश को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच राजा ने चाकू निकालकर सरताज के सीने में घोंप दिया और फरार हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। स्पेशल स्टाफ ने सूचना के बाद आरोपितों की पहचान कर उनको इलाके से दबोच लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top