
गुवाहाटी, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । दिसपुर पुलिस ने खानापाड़ा इलाके में छापेमारी कर चोरी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बैटरी और दो रिंच बरामद किए हैं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हाबेल अली (35), जाकिर हुसैन (18), अवतार सिंह (30), चंदन शर्मा (18) और दीपक ब्रह्म (33) के रूप में हुई है। सभी आरोपित अलग-अलग स्थानों के निवासी हैं और चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। असम पुलिस के सीपीआरओ ने इसकी जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
