
नई दिल्ली, 2 मई (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के आनंद पर्वत इलाके में हुई डकैती का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपिताें ने एक महिला के घर में घुसकर हथिथार के बल पर 25 लाख रुपये की लूट की थी। इस वारदात के पीछे मास्टरमाइंड मनीष निकला, जो पीड़िता के भाई का पुराना दोस्त था।
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपिताें के कब्जे से लूटे गए 11.45 लाख रुपये नकद, एक देसी पिस्तौल, नई बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मनीष, राहुल उर्फ मिर्जा, जतिन उर्फ बॉबी, सचिन उर्फ गौरव और आयुष उर्फ इशु के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि मामले में जांच अभी भी जारी है और गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। डीसीपी के अनुसार मनीष और महिला का भाई पहले दोस्त थे, लेकिन आपसी झगड़े के बाद मनीष ने बदला लेने की ठान ली। उसी रंजिश में मनीष ने चार अन्य अपराधियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और दिन-दहाड़े घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
डीसीपी के अनुसार एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 30 अप्रैल को चार लोग अचानक उसके घर में घुसे और हथियार दिखाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। आरोपित करीब 25 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। मामला गंभीर होने के कारण स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम को जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने जांच शुरू की। डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और मैनुअल इनपुट की मदद से पुलिस को आरोपित मनीष उर्फ जतिन की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (उप्र) में छापेमारी कर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड मनीष था, जिसकी शिकायतकर्ता महिला के भाई जितेन्द्र से पुरानी रंजिश थी। मनीष ने बदला लेने के लिए आयुष उर्फ ईशु की मदद से लूट की साजिश रची और बाकी साथियों के साथ अंजाम दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
