CRIME

फर्जी चिट फंड कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार

पुलिस की पकड़ में चिट फंड

बाराबंकी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । चिट फंड कंपनी बनाकर गरीबों का लगभग 12 करोड़ रुपये धोखाधड़ी कर हड़पने वाले पांच शातिर अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अवधेश कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता फर्जी चिट फंड कंपनी का खुलासा किया। उन्हाेंने बताया कि शहर की एलआईसी बिल्डिंग के पास वर्ष 2021 में फर्जी चिट फंड कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराकर तेरह सौ लोगों का पैसा हड़पने वाली कंपनी का पर्दाफाश हुआ है। जिन लोगों ने इस कंपनी में पैसा जमा किया था उन लोगों की शिकायत पर कंपनी डायरेक्टर शैलेंद्र वर्मा, मैनेजर सौरभ वर्मा, उपेंद्र कुमार असिस्टेंट मैनेजर, अंकित कुमार यादव फील्ड ऑफिसर और महिला एजेंट रेखा, इसमें लिप्त पाए गए हैं। इन्हें शनिवार को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर कब्जे से पासबुक, डायरी व कम्प्यूटर सेट आदि बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी अन्य इसमें संलिप्त होंगे उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top