
मोरीगांव (असम), 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य में रोज़ाना बढ़ते साइबर अपराध के मामलों के बीच मोरीगांव ज़िले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ज़िले के लाहोरीघाट इलाके में चलाए गए एक विशेष अभियान में साइबर अपराध से जुड़े 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई मोरीगांव पुलिस और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये आरोपित साइबर ठगी के मामलों में लिप्त थे और इनके खिलाफ कई जगह शिकायतें दर्ज थीं।
अभियान के दौरान आरोपित छत के ऊपर छिपे हुए थे, जिन्हें खोजकर पुलिस ने गिरफ़्तार किया। पुलिस ने कहा है कि साइबर अपराध के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
