HEADLINES

मणिपुर के सीमावर्ती इलाके से पांच सक्रिय आईईडी बरामद

मणिपुरः बरामद पांच सक्रिय आईईडी के साथ राज्य पुलिस एवं सैन्यकर्मी।

इंफाल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार को पांच सक्रिय इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) बरामद किए गए।

राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिले की सीमा पर स्थित मफिटल हिल की तलहटी में भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते और स्नाइपर डॉग की मदद से 21.5 किलोग्राम के पांच आईईडी बरामद किए गए। आईईडी जहां लगाया गया था, वहां निर्धारित समय पर विस्फोट हो जाता तो इससे निकटवर्ती तुमुखांग, मोयरानपुरेल, नोंगडैम तांगखुल और इथम गांवों की स्थानीय आबादी बड़े पैमाने पर हताहत हो जाती। आईईडी विशेष रूप से उन लोगों के लिए एक गंभीर खतरा था जो उन गांवों में मवेशी चराते थे या कृषि कार्य करते थे।

पुलिस ने सोमवार को काकचिंग जिले के लमखाई इलाके से कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी- प्रोग्रेसिव (केसीपी-पीडब्ल्यूजी) के सक्रिय कैडर इरेंगबाम रामेश्वर सिंह (48) को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद इरेंगबाम रामेश्वर को पुलिस और सेना द्वारा काकचिंग ममांग सिंग लिपम लोकनोंग क्षेत्र के घने जंगल में बनाए गए एक अस्थायी शिविर में ले जाया गया। उस शिविर से केसीपी-पीडब्ल्यूजी के सात और सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया गया।

———–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top