जयपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । विद्याधर नगर थाना पुलिस ने लूट और महिला सरोज बंसल के हत्या करने वाले आरोपियों को टोंक से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि टोंक से जयपुर लाने के दौरान दो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इससे एक बदमाश के पैर में फ्रैक्चर आ गया। इस पूरे मामले की योजना बनाने वाला मास्टर माइंट महिला की देवरानी का मुंह बोला भाई निकला। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विद्याधर नगर पुलिस ने लूट और महिला की हत्या के मामले में 45 वर्षीय गोपाल निवासी पुराना विधाधर नगर, 50 वर्षीय बजरंग लाल निवासी शास्त्रीनगर जयपुर, 47 वर्षीय दीन मोहम्मद निवासी झुन्झूनू हाल विधाधर नगर जयपुर, 23 वर्षीय लक्की निवासी बूंदी और 24 वर्षीय शाहरुख अंसारी उर्फ पुलिस निवासी बूंदी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि एक बदमाश ने वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी की थी। रेकी के बाद अपने दो साथियों को लूट के लिए भेजा था। घर के अंदर सरोज से झड़प हुई। महिला के शोर मचाया तो बदमाशों ने अपने हाथ से उसका मुंह-नाक दबा दिया। सांस नहीं ले पाने के चलते सरोज की मौत हो गई। दोनों बदमाश लूट का माल समेट कर वहां से फरार हो गए।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विद्याधर नगर पुलिस को गुरुवार शाम 7.30 बजे एक महिला सरोज बंसल की हत्या की सूचना उन्हें मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में सामने आया है कि घर से ज्वेलरी और नकदी भी गायब थी। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। जो करीब आधे घंटे तक घर में रुके। पड़ोस में रहने वाले एक बच्ची ने नकाबपोश बदमाशों को सरोज बंसल के घर से निकलते देखा था। बच्ची के अपने मम्मी-पापा को बताया तो उन्होंने सरोज के पति गोविंद बंसल को सूचना दी। बंसल गुरूवार शाम साढे सात घर पर पहुंचे तो पत्नी सरोज बेहोश मिली। सरोज के बंधक हालत में मिलने पर पड़ोसियों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया। महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले है। सरोज के एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी। पति गोविंद बंसल छोटे भाई की स्टेशनरी की दुकान पर रहते हैं।
वारदात के मास्टरमाइंड गोपाल ने अपने साथियों से मिलकर हत्या कर लूट करने की बनाई थी योजना
लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए मास्टर माइंट गोपाल उनके साथियों ने किराए पर बदमाश बुलाने की योजना बनाई थी। तीनों मास्टर माइंड को धंधों में लाखों रुपए का कर्जा हो गया था। मास्टर माइंड गोपाल ने स्वयं की मुहं बोली बहिन की देवरानी के मकान का दो बदमाशों को टारगेट दिया था। गोपाल को उसके मकान में लाखों रुपए नकद, सोने की ईंट व ज्वेलरी होने का अंदेशा था। आरोपियों से पूछताछ में मुख्य आरोपी गोपाल शर्मा,बजरंग लाल व दीन मोहम्मद के स्वयं के व्यापार में घाटा होने पर लगभग एक साल पूर्व ही प्लान कर लिया गया था। लूट व हत्या की वारदात को स्वयं द्वारा अंजाम न देकर किराए पर बदमाशों को बुलाकर घटना को अंजाम देना तय किया गया था। प्लान के तहत जिला बूंदी से दो बदमाश बुलाकर सोलह जनवरी की दोपहर के समय घर में अकेली रहने वाली वृद्ध महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्या और लूट की वारदात के बाद वारदात को अंजाम देने वाले मुलजिम रोडवेज बस से फरार हो गए थे। आरोपियों से लूटे गए सामान की बरामदगी के प्रयास जारी है। आरोपी घर से 2.5 लाख रुपए व आलमारी से जेवरात और महिला द्वारा पहले टॉप्स, हाथों की चूड़ियां, अंगूठी, गले से सोने की चेन ले गए थे।
बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया ट्रेस आउट
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि हत्या कर भागे दोनों बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेस आउट किया गया। पुलिस टीम ने करीब छह घंटे में दोनों बदमाशों को टोंक से पकड़ लिया है। टोंक से जयपुर लेकर आने के दौरान दोनों बदमाशों ने रास्ते में टॉयलेट जाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। रास्ते में दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पीछा कर पकड़ने के दौरान दोनों बदमाश गड्ढे में गिर गए। इससे दोनों बदमाशों के एक-एक पैर में फ्रैक्चर हो गया। घायल दोनों बदमाशों को कांवटिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने दोनों घायल बदमाशों को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पुलिस इलाज के बाद जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।
सीसीटीवी खंगालने के बाद मिला बदमाशों का सुराग
वारदात के बाद पुलिस ने घटना स्थल सहित आस-पास के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए योजना बनाई गई। वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मेहंदवास टोंक से अरेस्ट किया गया। बाकी अन्य बदमाशों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है। सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण से मुलजिमान को चिन्हित कर तकनीकी आधार पर लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को तकनीकी आधार पर मेंहदवास टोंक से रोडवेज बस से गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद इस वारदात की प्लानिंग करने वाले तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)