CRIME

दुबई से संचालित अंत्तराष्ट्रीय ठग गिरोह से जुड़े पांच आरोपित गिरफ्तार

एसपी ने की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

पन्‍ना, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । आईजी सागर प्रमोद कुमार तथा डीआईजी छतपुर ललित

शाक्यवार के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन

में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना एवं पुलिस थाना पवई की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा

टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगो के साथ ठगी करने वाले अंत्तराष्ट्रीय गिरोह से

जुड़े 5 आरोपियों को देश के विभन्न राज्यो से गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया है।

रविवार को एस पी पन्ना साईं क्रष्णा थोटा द्वारा पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया

कि दिनांक 15 जुलाई को फरियादी मोम्हमद फईम रजा निवासी संदीपनी मैरिज गार्डन के

पास पवई द्वारा थाना पवई में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 07 जुलाई को मेरे मोबाइल में टेलीग्राम के माध्यम से एक

अज्ञात टेलीग्राम आई. डी. से कॉल आया था। मेरे द्वारा कॉल रिसीव करने पर अज्ञात

व्यक्ति द्वारा बातचीत करते हुये कहा गया कि अगर आप कम समय में थोड़ा पैसा इन्वेस्ट

करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल पर लास्ट मिनिट

मोबाइल ऐप डाउनलोड करके हमारी कंपनी के होटल की बुकिंग करके प्रतिदिन अच्छा मुनाफा

कमा सकते हो। मेरे द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड किये जाने के बाद उस व्यक्ति

द्वारा मुझे डेमो दिया गया साथ ही मेरा आई डी पासवर्ड जनरेट कर दिया गया एवं मेरे

कुछ दस्तावेज (फोटो, जन्मतिथी एवं बैंक खाता) ले लिये गये।

एप्लीकेशन में जैसे ही मैने लॉगिन किया तो मेरे वॉलेट में 800 रूपये प्राप्त होने

पर मैने अपने बैंक खाता में ट्रान्सफर कर लिये। इसके बाद मैने उक्त व्यक्ति के

बताये अनुसार 8000 रूपये का स्लॉट बुक कियातो मुझे 11831 रूपये वॉलेट में प्राप्त हुये जो मैने अपने खाते में

ट्रान्सफर कर लिये इसके बाद मैनें 20 हजार एवं 12 हजार का स्लॉट बुक किया तो मुझे

वॉलेट में 37715 रूपये प्राप्त हुये। दिनांक 11 जुलाई को उस व्यक्ति द्वारा मुझे

टेलीग्राम के माध्यम से कॉल करके कहा गया कि आज कम्पनी की एनवरसरी है अगर तुम आज 1

लाख इनवेस्ट करोगो तो तुम्हे करीब तीन गुना फायदा होगा मैने उक्त व्यक्ति के बताये

अनुसार 1 लाख रूपये जमा कर दिये इसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि तुम 1 लाख 80 हजार

चार सौ बीस रूपये और जमा करो तो तुम्हे 5 गुना फायदा होगा उसकी बातो का विश्वास

करके मैने उसके द्वारा बताई गई राशि जमा कर दी । जमा की गई राशि का स्क्रीन शॉट

मेरे द्वारा टेलीग्राम नम्बर पर भेजे जाने पर उसके द्वारा कहा गया कि आप 2 लाख 95

हजार रूपये और जमा करो कंपनी आपको बहुत बड़ा मुनाफा देगी। इस बार मुझे संदेह हुआ तो

मैने कहा कि मेरे पास पैसो की व्यवस्था नही है आप मेरे द्वारा जमा की गई राशि वापस

कर दीजिये। मेरे द्वारा कई बार संपर्क किये जाने पर भी मेरी राशि वापस नही की गई।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 318 (4) बी

एन एस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों

के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना एवं थाना पवई की संयुक्त टीम द्वारा

अज्ञात व्यक्तियो के सभी बैंक खातो, वर्चुअल व्हाटएप नम्बरो एवं टेलीग्राम

आई.डी की जानकारी हेतु लगातार प्रयास किये गये। मामले में पुलिस टीम द्वारा बैंक

खातो का उपयोग करने वाले 05 आरोपियों को देश के अलग-अलग राज्यों से पुलिस अभिरक्षा

में लिया जाकर घटना के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा

फरियादी के साथ घटना कारित किया जना स्वीकार किया गया। मामले में पुलिस टीम द्वारा

आरोपियों के कब्जे से नगदी करीब 1 लाख 39 हजार रूपये एवं 06 मोबाइल कीमती करीब 1

लाख 20 रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 2 लाख 59 हजार रूपये जप्त किया जाकर आरोपियो

में से नीलेश जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी होशंगाबाद, ऋतुराज जैसवाल

पिता अशोक जैसवाल उम्र 29 वर्ष निवासी मिर्जापुर उ.प्र., रोहित गौर

पिताबलराम गौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम

रायपुर होशंगाबाद म.प्र.,. बंटी उर्फ सुनील मेहरा पिता हरी किशोर

मेहरा उम्र 30 वर्षनिवासी बैतूल ,

हिमांशु

सोने पिता सुर्नेश सोने उम्र 21 साल निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार करके

न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल पन्ना भेज दिया गया है । आई जी सागर प्रमोद कुमार

द्वारा पन्ना पुलिस की उक्त सफलता के लिए तीस हजार रूपए पुरूष्कार देने की घोषणा

की है।

————-

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top