
गुवाहाटी, 4 मई (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनपुर पुलिस की टीम ने अभियान चला कर तीर खेल (एक प्रकार का जुआ) में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि सोनापुर थाना क्षेत्र के ओल्ड मार्केट जुगदल तीनाली, जुगदल और मेधीकुची इलाके में अवैध तीर खेल के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पीयूष दत्त (50), मिथुन दे (38), प्रेम छेत्री (21), दीपू दास (38) और पवित्र रहांग (47) के रूप में की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपितों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन तीर के टिकट काटने के लिए व्यवहार की जाने वाली कॉपी, कार्बन पेपर, स्केल, पेन और नगद 4,180 रुपए जब्त किए गए हैं।
पुलिस इस संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
