– कुछ शूटरों को झारखंड के माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में दिलाया गया था एके-47 का प्रशिक्षण
मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर सहित पांच आरोपितों को सोमवार को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने 19 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। मुंबई पुलिस की टीम इन पांचों आरोपितों को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से गिरफ्तार करके मुंबई लाई थी और उन्हें आज एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया था। इन पांचों को मिलाकर इस मामले में पुलिस अब तक कुल 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर लखमी गौतम ने कहा कि मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम की गिरफ्तारी जांच टीम के लिए बड़ी सफलता है, क्योंकि वह बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 12 अक्टूबर से फरार था। उसे यूपी एसटीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया है। सहायक निरीक्षक अमोल माली के नेतृत्व में मुंबई क्राइम ब्रांच के 26 अधिकारियों की एक टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की समीक्षा की, जिसमें मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम की बहराइच में गतिविधि का पता चला, जहां से वह नेपाल भागने की योजना बना रहा था। इसके अलावा बहराइच जिले से गिरफ्तार होने वालों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह हैं।
यूपी एसटीएफ ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर गोलीबारी की योजना बनाई गई थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच की अब तक की जांच मेें पता चला है कि कॉन्ट्रैक्ट किलर ने कई बैकअप हमलावरों को तैयार रखा था, जो गौतम, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह के नाकाम होने पर टारगेट पूरा कर सकते थे। साथ ही इनमें से कुछ शूटरों को एके-47 का प्रशिक्षण दिलाने के लिए झारखंड के माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया था। पुलिस को संदेह है कि आरोपितों में से एक शुभम लोनकर ने शूटरों को यह प्रशिक्षण दिलाने के लिए स्थानीय माओवादी समूहों के साथ सहयोग किया होगा। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव