CRIME

तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, पांच आरोपित गिरफ्तार

तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, पांच आरोपी गिरफ्तार

बरेली, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । तंत्र-मंत्र और ऊपरी बाधा हटाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये ठग अंधविश्वास और लालच का सहारा लेकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।

गिरोह के सरगना भूरा खां ने पीड़ित मोहनलाल (निवासी बरोर, थाना वजीरगंज, बदायूं) को झांसे में लिया। उसे यह यकीन दिलाया कि उसके घर पर तंत्र-मंत्र का प्रभाव है और उसे छुटकारा दिलाने के लिए एक मौलवी की मदद जरूरी है। इसके बाद ठगों ने खेत में खजाना दबा होने का दावा कर पीड़ित से किस्तों में करीब 2.59 लाख रुपये ऐंठ लिए। फिर खजाने के नाम पर पीतल का घड़ा निकालकर उसे बहुमूल्य संपत्ति बताया और पीड़ित को विश्वास में लेते हुए और पैसे वसूले।

नकली मौत का नाटक कर 6 लाख की डिमांड

25 जनवरी को गिरोह फिर से तंत्र-साधना के नाम पर खेत में पहुंचा। तभी एक व्यक्ति अचानक आया और मौलवी को गोली मारकर भाग गया। मौलवी गंभीर हालत में गिर पड़ा और उसके साथी उसे लेकर चले गए। अगले दिन पीड़ित को धमकी दी गई कि मौलवी की मौत हो गई है और हत्या का आरोप उस पर आ सकता है। इस मामले को दबाने के लिए गिरोह ने 6 लाख रुपये की मांग की।

भतीजे की सतर्कता से बचा पीड़ित, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लगातार धमकियों से घबराए मोहनलाल ने कर्ज लेने की कोशिश की, लेकिन उसके भतीजे को शक हुआ। जब पूरी सच्चाई सामने आई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच शुरू की और पांचों आरोपियों (इकलास पुत्र काले खां नि0 ग्राम अम्बरपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, भूरा खां पुत्र जुम्मा खां नि0 ओसी थाना शाहबाद जिला रामपुर, मोहम्मद रज़ा पुत्र गफूर खां नि0 ग्राम ओसी थाना शहाबाद जिला रामपुर, लियाकत खां पुत्र काले खां नि0 ग्राम अम्बरपुर थाना भोजीपुरा, बरेली, शाहमीर खां पुत्र सईद खां नि0 ग्राम अम्बरपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 26 हजार रुपये नकद, 18 नकली सिक्के और एक पीतल का घड़ा बरामद किया गया।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है। इनका तरीका बेहद शातिराना था—पहले अंधविश्वास का डर पैदा करना, फिर लालच देकर पैसे वसूलना और अंत में धमकी देकर और रकम ऐंठने की कोशिश करना है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top