
रायपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रियदर्शनी नगर के रिहजडम कालोनी के पास युवक को चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने वाले पांच लूटेरों को पुलिस ने कुछ ही घंटें में गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित छद्दू लाल यादव ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह आज 21 मार्च शुक्रवार को प्रातः मार्निंग वॉक पर निकला था, कि राजेन्द्र नगर क्षेत्र के प्रियदर्शनी नगर स्थित रिहजडम कालोनी के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति तथा एक एक्टिवा में सवार तीन व्यक्ति कुल छह व्यक्ति आकर चाकू दिखाकर डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देते हुये उसके मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्र. 55/25 धारा 311 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। लूट के प्रकरण को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपितों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपित तेलीबांधा रायपुर निवासी राहुल गौन्द्रे जो पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राहुल गौन्द्रे को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपित मोहम्मद ताज खान, रॉकी टाण्डी, राजा कन्नौजे एवं मोहम्मद ताहिर खान को पकड़ा गया। जिस पर पांचो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 6,490 रुपये, एक सोने की अंगूठी, दाे मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा वाहन, तीन मोबाईल फोन तथा एक चाकू बरामद कर कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
