
कठुआ 23 मार्च (Udaipur Kiran) । माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के अनुसार हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर जीडीसी बनी में फिटनेस रन का आयोजन किया गया।
इस रन का थीम स्वस्थ भारत और फिट इंडिया था। फिटनेस रन को मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ मनोहर लाल प्रिंसिपल जीडीसी बनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्लॉगिंग रन में एलीट स्पोर्ट्स पर्सन और फिजिकल एजुकेशन के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने दैनिक जीवन में स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व को दर्शाते हुए नारे लगाए। बाद में स्वस्थ समाज के लिए खेलों की भूमिका विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्रों ने इस वाद-विवाद में भाग लिया और समाज में फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली पर अपने प्रेरक विचारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुनीषा शर्मा ने प्रथम स्थान, केशिव सिंह ने दूसरा स्थान और शीतल देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंजू देवी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
