धौलपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत धौलपुर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने मचकुण्ड रोड स्थित मेला ग्राउण्ड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर के नेतृत्व में खिलाडियों, राजकीय कर्मचारी, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता व स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यापारी, स्थानीय नागरिक, प्रबुद्ध जनों ने मेला ग्राउण्ड से मचकुण्ड परिसर तक दौड़कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सन्देश दिया। जिला कलक्टर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन में स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने का सन्देश देने की कोशिश की गई। यह हमें स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करता है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एएन सोमनाथ ने बताया कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न प्रकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम किये जा रहे हैं। अभी हमने गत दिनों में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान बहुत बड़ा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया। इसी कड़ी में सरकार की यही मंशा है कि स्वच्छता को स्वास्थ्य से यदि जोड़ा जाए। इस दौरान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत् स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयन्ती लाल मीना, डीईओ माध्यमिक सुक्खो देवी, सीडीईओ दाउदयाल शर्मा एवं डाइट प्रधानाचार्य महेश मंगल सहित अन्य अधिकारीगण एवं स्कूली छात्र और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप