कोकराझार (असम), 25 मई (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीआर) के मुख्यालय कोकराझार शहर में रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कठालगुरी स्थित साई स्पेशियल ट्रेनिंग सेंटर के सौजन्य से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल शीर्षक से एक जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
साई के सौजन्य, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और कोकराझार प्रेस क्लब के सहयोग से कोकराझार साई परिसर से शुरू हुई साइकिल रैली तितागुड़ी, भवानीपुर, जेडी रोड होते हुए बोडोफा नगर स्थित बीटीसी सचिवालय परिसर में पहुंचने के बाद पुनः साई परिसर में समाप्त हुई।
यह आयाेजन ईंधन बचाने के साथ-साथ शरीर को निरोगी रखने के उद्देश्य से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल रैली आयोजित की गई। रैली में बड़ी संख्या में युवा एवं अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।—————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
