
सिलीगुड़ी, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । मछली पकड़ने के दौरान जलाशय में डूबने से एक मछुआरे की मौत हो गयी है। घटना सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा की है। मृतक का नाम प्रसेनजीत सरकार है। फांसीदेवा थाने की पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, प्रसेनजीत मंगलवार रात अपने दो साथियों के साथ मछली पकड़ने के लिए कैनाल संलग्न बोनिकजोत जलाशय में गए थे।
मछली का जाल फैलाते समय वह तालाब में फिसल गए। इस दौरान साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन पानी गहरा होने के कारण बचाया नहीं जा सका। इसकी सूचना फांसीदेवा थाने को दी। बुधवार सुबह कैनाल में गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया गया। फांसीदेवा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
