पौड़ी गढ़वाल, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । तहसील पौड़ी के मनियारस्यूं पट्टी स्थित आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा, बिलखेत में एक ग्रामीण की बेटी की शादी में रोडा डालने के प्रकरण में नया मोड आ गया है। अब ग्रामीण ने मंदिर
समिति व मिशन पदाधिकारियों के बीच आपसी विवाद करार देते हुए मुकदमा वापस लिए जाने की अर्जी दी है। उन्होंने कहा कि मंदिर के पुजारियों ने उनके साथ कोई अभद्रता नहीं की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी नहीं किया।
तहसील पौड़ी के मनियारस्यूं पट्टी स्थित कठूड़ गांव निवासी नकुल दास ने एसडीएम सदर को ज्ञापन देते हुए कहा कि आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा, बिलेखत में बीते 5 मार्च को मेरी बेटी का विवाह बेड़गांव निवासी युवक से तय हुआ था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उन्होंने बेटी का विवाह आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा बिलखेत में करवाया था।
बताया कि आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन के पदाधिकारियों व आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के पुजारियों के बीच आपसी विवाद है। विकास मिशन पदाधिकारियों के बहकावें में प्रकरण में तहरीर दे दी थी। जबकि मंदिर पुजारियों द्वारा मेरे साथ किसी तरह की कोई अभद्रता नहीं की और जातिसूचक शब्दों का उपयोग भी नहीं किया। मेरा गांव मंदिर से 30 किमी दूर है।
मैं पुजारी व सहयोगी पुजारी को जानता तक नहीं हूं। नकुल दास ने एसडीएम से मुकदमा जल्द वापस लिए जाने की मांग की गई है। वहीं प्रकरण के जांच अधिकारी व सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज हो चुका है। विवेचना जारी है। जांच के बाद ही प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / करन सिंह
