Bihar

बालिका दिवस पर पहले पढ़ाई फिर विदाई का लिया गया संकल्प

कार्यक्रम में शामिल छात्राएं

भागलपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिस ले के जगदीशपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को पहले पढ़ाई फिर विदाई के संकल्प के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए चित्रांकन, निबंध, भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर उपस्थित अभिभावक ने प्रशंसा करते हुए विद्यालय व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

विद्यालय के संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने उपस्थित अभिभावक को छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया और आग्रह किया कि छात्राओं को शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने में आप सभी सहयोग करते रहें। इस कार्यक्रम में वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका शारिका निगार, फूल कुमारी, कर्मी राजकिशोर, रिंकु, वृंदा, सुशीला छात्रा अंजलि, प्रियम, राधा, सृष्टि, फूल, करिश्मा , रोशनी, राजनंदिनी सहित सभी छात्राएं तथा दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top