नाहन, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में इस मौसम का पहला हिमपात दर्ज किया गया। लगभग 12,000 फीट ऊंचाई पर स्थित आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में मध्य रात्रि से हल्की बर्फबारी शुरू हुई। इसके साथ ही जिले के मध्यवर्ती इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
चूड़धार में हिमपात के बाद नोहराधार, पीडिया धार, बोगधार, हरिपुरधार, कफोटा, राजगढ़ और शिलाई सहित आसपास के इलाकों में ठंड में भारी इजाफा हुआ है। तापमान में आई गिरावट के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर