नई दिल्ली, 7 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर इलाके में दो दोस्तों के बीच बहस होने के बाद दोस्त के साथ आए युवक ने बीच में आकर पहले युवक को थप्पड़ जड़ दिया। उस समय तो किसी तरह मामला शांत हो गया। मगर कुछ देर बाद थप्पड़ मारने वाले युवक ने पीड़ित युवक के घर के बाहर जाकर गोली चला दी।
पुलिस ने पीड़ित अमित के बयान पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित अमित कुमार (28) कर्दमपुरी इलाके में रहते हैं। सोमवार देर रात वह दोस्त साहिल से मिलने पास की पार्किंग में गए थे। जहां साहिल के साथ वेलकम में रहने वाला जीशान भी आया हुआ था। साहिल और अमित के बीच बहसबाजी हो गई। इस पर जीशान ने अमित को थप्पड़ मार दिया। लेकिन साहिल ने दोनों में बीच-बचाव कर दिया। इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। रात करीब सवा 12 बजे अमित के घर के बाहर गोली चली। अमित ने बाहर आकर देखा तो जीशान पिस्टल छिपा रहा था। इसके बाद वह धमकी देकर चला गया। अमित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
